वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवम असामाजिक तत्वों की चेकिंग एवम गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में जिला खण्डवा के सभी थाना क्षेत्रों में उपलब्ध सम्पूर्ण बल के माध्यम से पूर्ण क्षमता से कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 27 गुण्डा बदमाशों, 15 निगरानी बदमाशों एवम जिलाबदर बदमाशों को चैक किया गया। इसी प्रकार फरारी व गिरफ्तारी वारन्ट तामील किये जाकर वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। इसके अतिरिक्त अवैध शस्त्र एवम अवैध शराब की भी चेकिंग की गई।