वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया

 इसी तारतम्य में जिला खण्डवा के विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही निम्नवत है – 

👉 थाना कोतवाली द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत  धारा 107, 116(3) जाफौ के 05 प्रकरण, धारा 151,107, 116(3) जाफौ के 01 प्रकरण, धारा 110 जाफौ के 01 प्रकरण बनाए गए। 

👉 थाना मोघट रोड द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत  धारा 107, 116(3) जाफौ के 10 प्रकरण, धारा 151,107, 116(3) जाफौ के 01 प्रकरण, धारा 110 जाफौ के 02 प्रकरण बनाए गए। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 01 प्रकरण में अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।

👉 थाना पदमनगर द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत  धारा 107, 116(3) जाफौ के 15 प्रकरण, धारा 151,107, 116(3) जाफौ के 02 प्रकरण, धारा 110 जाफौ के 01 प्रकरण बनाए गए। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 02 प्रकरण में  200 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।

👉 थाना किल्लोद द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 107,116(3) जाफौ के 03 प्रकरण बनाये गए। साथ ही जुंआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 01 प्रकरण में  कार्यवाही की गई।

👉 थाना धनगांव द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 107, 116(3) जाफौ  के 05 प्रकरण,  धारा 151,107, 116(3) जाफौ का 01 प्रकरण बनाया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 01 प्रकरण में  14 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।

👉 थाना जावर द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 107, 116(3) जाफौ  के 05 प्रकरण, धारा 151,107, 116(3) जाफौ का 01 प्रकरण बनाया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 01 प्रकरण में  15 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।

👉 थाना मूंदी आज दिनांक 14.11.23 को निम्न कार्यवाही की गई –

🔸 दिनांक 14.11.23 को प्रआर. 445 समरपालसिंह चौहान द्वारा सूरज पिता पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 34 साल निवासी ग्राम उटावद के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1400 रू का जप्त कर अपराध क्रमांक 538/23 धारा 34ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

🔸 प्रतिबंधात्मक कार्यावाही 

  1. 107,116 जाफौ में 5 प्रकरण 5 अनावेदक
  2. 110 जाफौ में 01 प्रकरण  

 

👉 थाना जावर द्वारा दिनाँक आज 14.11.2023  को निम्न कार्यवाही की गई – 

1-  श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा के निर्देशन में थाने से प्रआर 523 नरेन्द्र सिंह गुर्जर व आर 398 आदित्य कटारे द्वारा माननीय जे एम एफ सी न्यायालय खंडवा के प्रकरण क्रं 3157/07 व थाना जावर के अपराध क्रं 01/07 धारा 407,34 भादवि में चार सालो से फरार 3000/-रु का ईनामी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी महेन्द्र पिता अमरसिंह ठाकुर उम्र 60 साल निवासी उदयवाडा जिला वलसाड गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

(2) सउनि उमेश सिंह राजपूत व प्रआर 599 जितेन्द्र देवडा द्वारा माननीय न्यायालय खंडवा के प्रकरण क्रं RCT/233/19 धारा 294,323,506,34 भादवि के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी गण दिनेश पिता टूलन पाटीदार उम्र 48 साल, सावन पिता दिनेश पाटीदार उम्र 28 साल, स्वप्निल पिता दिनेश पाटीदार उम्र 25 साल निवासीयान बडगाँवमाली हाल सिंगोट व प्रकरण क्रं RCT /1337/19 में जारी गिरफ्तार वारंटी  फारुख पिता शेख अफजल उम्र 24 साल निवासी बेनपुरा कुरवाडा को गिरफ्तार किया गया।

(3) प्रआर 407 विरेन्द्र बडोले द्वारा इस्तगासा क्रं 132/23 धारा 151,107,116(3)जाफौ में अनावेदक मगन पिता सन्तोष जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी सेल्दामाल  के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

(4) प्रआर 599 जितेन्द्र देवडा द्वारा आरोपिया के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content